logo

धमतरी पुलिस ने आदतन अपराधी तानाजी राव उर्फ मोनू को किया जिला बदर

धमतरी। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने बदमाशों पर हो रही लगातार कार्यवाही हो रही हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी सुश्री नम्रता गांधी ने पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय की अनुशंसा पर जिले के आदतन अपराधी तानाजी राव उर्फ मोनू राव पिता रत्नाकर राव 30 वर्ष साकीन बांसपारा,हॉल ग्राम बोरझरा थाना भखारा जिला धमतरी को 01 वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है। पुलिस द्वारा इसके अतिरिक्त 03 अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर ऑफिस में भेजा गया है,जो प्रक्रिया में हैं।

तानाजी राव उर्फ मोनू के विरुद्ध विगत कुछ वर्षों से लगातार मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने, चोरी,आर्म्स एक्ट एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध है। जिला दण्ड अधिकारी का प्रा.कं.-212/ वाचक/ जिला दण्ड./2024 धमतरी, दिनांक 22.04.24 के तहत जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।

जिला दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा, तानाजी राव उर्फ मोनू उम्र 30 वर्ष सा० बांसपारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी को दिनांक21.04.2024 से आगामी 01 वर्ष के लिये जिला धमतरी एवं समीपस्थ जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोण्डागांव की सीमाओं से हट जाने (जिला बदर) का आदेश दिया गया है।

0
0 views